जबलपुर। जबलपुर में सीएम की कमलनाथ ने (CM Kamalnath) घोषणा की सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की स्मृति में जबलपुर में शोध संस्थान और संग्रहालय बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार 20 करोड़ रुपए देगी।
प्रदेश के छह प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों भोपाल टेकरी साहिब, इंदौर इमली साहिब, बेटमा साहिब, ओंकारेश्वर गुरुद्वारा, उज्जैन गुरुनानक घाट गुरुद्वारा और जबलपुर ग्वारी घाट गुरुद्वारे में विकास कार्यों के लिए सरकार 2-2 करोड़ देगी। इन्हें पर्यटन के लिए भी विकसित किया जाएगा। इंदौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह निर्णय सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में शुक्रवार को गुरुनानक के प्रकाश पर्व को मनाने के लिए गठित समिति की बैठक में लिए गए।
सभी विश्वविद्यालयों में गुरुनानक के नाम पर पीठ की स्थापना होगी। खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। बैठक में सीएम ने इटारसी में गोशाला निर्माण के लिए अपनी एक एकड़ भूमि देने की भी घोषणा की है।