ie और eg का हिंदी अर्थ क्या होता है, दोनों में क्या अंतर है - GK in HINDI

अंग्रेजी भाषा में कुछ शब्द कंफ्यूज कर देते हैं। विशेषज्ञ इन्हें भली-भांति जानते हैं परंतु अंग्रेजी का सामान्य ज्ञान रखने वाले लोग कभी-कभी झुक जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि इन छोटे-छोटे शब्दों से ही बड़े लोग हमारी विशेषज्ञता का पता लगाते हैं। 

अंग्रेजी भाषा की पत्राचार में "i.e." और "e.g." शब्दों का उपयोग अक्सर किया जाता है। कई लोग दोनों को एक दूसरे का विकल्प मानकर उपयोग कर लेते हैं। पढ़ने वाला समझ लेता है लेकिन वह यह भी समझ लेता है लिखने वाले की समझ में थोड़ी सी गड़बड़ी है। यदि आप चाहते हैं क्या आप पूरी तरह परफेक्ट हो तो बहुत जरूरी है इन छोटे-छोटे शब्दों का ध्यान रखें। 

i.e. और e.g. किस भाषा से आए हैं, अंग्रेजी एवं हिंदी अर्थ क्या है

ये दोनों लैटिन भाषा से अंग्रेज़ी में आए हुए, विशेषकर लेखन व मुद्रण में प्रचलित संक्षिप्त रूप हैं। 'i.e.' का लैटिन में पूर्ण रूप 'id est' होता है व इसका मतलब 'अर्थात्' होता है और 'e.g.' का पूर्ण रूप 'exempli gratia' होता है व इसका मतलब 'उदाहरणार्थ' होता है। अंग्रेज़ी लेख पढ़ते हुए 'i.e.' को 'that is' और 'e.g.' को 'for example' पढ़ा जाता है।
(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!