कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के लिए आये युवक ने किया आत्मदाह | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। शहर के न्यू कलेक्ट्रेट (New Collectorate) में उस समय भगदड़ मच गई। जब युवक अनिल बरार (Anil Brar) ने ऑफिस अंदर खुद को आग लगा ली। घटना जनसुनवाई कक्ष में हुई। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की जाती है। जिसमें लोग अपनी परेशानियों लेकर आते हैं जिन पर कलेक्टर तत्काल कार्रवाई करते हैं आग लगाने वाला युवक भितरवार विधानसभा क्षेत्र की तहसील का रहने वाला है। 

वह गलत तरीके के तहसील में हो रहे जमीन कब्जे की शिकायत बार-बार कर रहा था, लेकिन ग्वालियर कलेक्टर की ओर से एक्शन न होने से वह परेशान हो गया था। जिससे गुस्से में आकर उसने आग लगा ली।हालांकि मंगलवार वाली इस बैठक में कलेक्टर अनुराग चौधरी नहीं थे। उनके न होने पर एसडीएम रिंकेश वैश्य व अन्य अधिकार जनसुनवाई कर रहे थे। तभी जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे भितरवार तहसील निवासी अनिल बरार ने खुद को आग लगा ली। 

युवक को आग में घिरा देख वहां मौजूद अधिकारी एवं पुलिस हैरान हो गई। आनन फानन में युवक को झुलसने से बचाया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जिला अस्पताल की बर्न यूनिट में उसका इलाज किया जा रहा है। अनिल बरार 50 प्रतिशत जल गया है। उसने रोते हुए बताया की भितरवार में अवैध तरीके के सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जिसमें वहां के पार्षद भी शामिल हैं। पार्षद मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं। नगर परिषद एक्शन नहीं ले रही है। मैं कई बार जनसुनवाई में शिकायत कर चुका हूं लेकिन यहां से भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है। मेरा भाई विकलांग है और उसे भी परेशान किया जा रहा है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !