भोपाल। दैनिक एवं अंशकालिक वेतन श्रेणी कर्मचारियों के लिए परिवर्तन शील महंगाई भत्तों की दरों 1 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2020 तक की अवधि के लिए निर्धारित की है।
उक्त अवधि के लिए आकस्मिक व्यय से वेतन प्राप्त करने वाले शासकीय विभागों में कार्य करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित दैनिक एवं मासिक दरें निर्धारित की है। उक्त दैनिक वेतन की दरें 30 दिन के विभाजित कर निर्धारित की गई है।
सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों को वेतन सहित साप्ताहिक अवकाश देय होगा अर्थात मासिक वेतन में से साप्ताहिक अवकाश के लिए कोई राशि कटोती नहीं की जा सकेगी।