BHOPAL के कारोबारी विकास जैन के यहां 20 लाख की चोरी

भोपाल। हाई सिक्योरिटी केंपस सनसिटी में रहने वाले कारोबारी विकास जैन ने अपने घर में ₹20 लाख की चोरी का मामला दर्ज कराया है। श्री विकास जैन कुल 3 प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में डायरेक्टर हैं जिनमें से एक स्ट्राइक ऑफ हो गई है।

सनसिटी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के डहेलिया-9 ब्लॉक में रहने वाले 40 वर्षीय विकास जैन बिल्डर हैं। वे यहां दो बच्चों और पत्नी के साथ रहते हैं। टीआई अमरेश बोहरे के मुताबिक सोमवार सुबह 11 बजे विकास दफ्तर चले गए। डेढ़ घंटे बाद पत्नी बेटी को लेकर बैरागढ़ स्थित मायके चली गईं। दोपहर तीन बजे आठ साल का बेटा स्कूल से घर लौटा तो दरवाजे का कुंदा टूटा था। 

पड़ोसी के फोन से उसने पापा-मम्मी को कॉल कर चोरी की जानकारी दी। विकास जब घर पहुंचे तो पता चला कि अलमारियों में रखे 600 ग्राम सोने के जेवर, एक किग्रा चांदी की मूर्ति और जेवर 3.10 लाख रुपए नकद गायब थे।

दो युवक डिलीवरी ब्वॉय बनकर घुसे 

गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे-विकास ने बताया कि कॉलोनी के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। कॉलोनी के अंदर लगे कैमरों में बाइक सवार दो युवक नजर आ रहे हैं। दोनों डिलीवरी ब्वॉय बनकर कॉलोनी में दाखिल हुए हैं। यहां 24 घंटे तीन सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। 

About VIKAS JAIN DIN 01685705

OCEAN WEBTECH LLP Designated Partner
OCEAN BIO DIESEL LLP Designated Partner
ABHI DISTILLERY PRIVATE LIMITED Director (Company Status Strike Off)
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !