मैं अपनी मां के लिए 50 साल का दूल्हा ढूंढ रही हूं: आस्था वर्मा ने लिखा #Groomhunting

Bhopal Samachar
अपनी मां का घर बसाने की कोशिशों में जुटी एक एलएलबी छात्रा ने उपयुक्त दूल्हे की तलाश के लिए माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का सहारा लिया है। आस्था वर्मा ने हैशटैग 'ग्रूम हंटिंग' के तहत ट्वीट किया है, 'मैं अपनी मां के लिए 50 साल का दूल्हा ढूंढ रही हूं। शाकाहारी, शराब से दूर रहने वाले और आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति को तरजीह दी जाएगी।'

आस्था के इस प्रस्ताव को ट्विटर पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। निधि कामदार नाम की एक यूजर ने लिखा, 'ट्विटर के इस्तेमाल का बेहद अलग, शानदार और साहसिक अंदाज। ऑल द बेस्ट आस्था.।' सुमित उद्गल नाम के शख्स ने ट्वीट किया, 'मेरे अंदर आपकी बताई सारी खूबियां हैं। हालांकि, मैं सिर्फ 24 साल का हूं।' 

इस पर आस्था ने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर आप 24 के बजाय 42 के होते तो आपके बारे में सोचा जा सकता था।जॉनी नाम के एक यूजर ने आस्था को सलाह देते हुए कहा कि वह गलत वेबसाइट पर हैं।'

दूल्हा-दुल्हन की तलाश के लिए मेट्रिमोनियल वेबसाइट ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इस पर आस्था ने जवाब दिया, 'सब जगह कोशिश की पर कामयाबी नहीं मिली। काफी दिनों तक शांत बैठी रही। फिर सोचा क्यों न मां की खुशी के लिए ऐसे मंच पर उसकी शादी का प्रस्ताव रखूं, जहां मेरी आवाज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है।'
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!