ग्वालियर। फूलबाग चौराहे पर एक युवक को बेरहमी के साथ 2 युवकों के पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। गांधी प्रतिमा के सामने व चौकी के पास नीले रंग की जींस व टी-शर्ट में युवक को गले पर चांटे-चांटे मारते नजर आ रहा है।
उसके बाद यह युवक उसे जमीन पर गिराकर लाते मारता है। इसी बीच दूसरा युवक की वीडियो में एंट्री होती है। और वह उसे पीटता है। युवक को बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीड़िया पर वायरल होने के बाद पड़ताल करने पर पता चला है कि पिटाई करने वाले युवकों का मोबाइल चोरी चला गया है। इन युवकों को संदेह है कि पिटने वाले युवक ने चोरी किया है। इन दोनों युवकों ने संदेही को किसी बहाने से बुलाकर पीटना शुरू कर दिया है।
यह वीडियो पुलिस अधिकारियों के मोबाइल तक पहुंच गया है। पुलिस अब पिटने वाले व पीटने वाले युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।