भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि भोपाल के टेक्नीकल एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम (टीईक्यूआईपी) के 5 पदों में रिक्तियां निकली हैं। इसके लिए इंटरव्यू 10 अक्टूबर को सुबह 10 से 11 बजे तक होंगे।
टेक्नीकल एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ईसी और सीएसई के एक-एक पद हैं। उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता एमई/एमटेक फर्स्ट डिविजन और कम से कम एक साल का संबंधित तकनीकी अनुभव/रिसर्च/ट्रेनिंग/प्लानिंग में होना अनिवार्य है।
इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के सॉफ्टवेयर और हार्ड वेयर की जानकारी भी जरूरी है। यह पूरी तरह अस्थाई पद है, जो सिर्फ 11 महीने के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर होगा। हालांकि इसे टीईक्यूआईपी की जरूरत के अनुसार बढ़ाया जा सकता है।