चालान से बचने भागा ऑटो चालक ढाबा संचालक से टकराया, मौत | JABALPUR NEWS

जबलपुर। तिलवारा क्षेत्र में राधा स्वामी सतसंग आश्रम से कुछ दूर पुलिस चेकिंग से बचने भागे ऑटो चालक (Auto driver) ने ढाबा संचालक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ढाबा संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि तिलवारा रोड पर रसल चौक अग्रवाल कंपाउंड निवासी किशोर नायडू (Kishore Naidu)(50) का नर्मदा हाईवे नाम से ढाबा (Narmada Highway Dhaba JABALPUR) है। बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे तिलवारा पुलिस रूटीन वाहन चेकिंग के लिए राधा स्वामी आश्रम के पास खड़ी थी। इसी दौरान मोपेड से किशोर अपने ढाबा जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ऑटो चालक ने पुलिस को चेकिंग करते हुए देखा और अचानक ऑटो को तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास किया। जिसमें ढाबा संचालक किशोर को जोरदार टक्कर लगी और वह उछलकर दूर गिर गया। वहीं ऑटो चालक मौके पर ऑटो छोड़कर भाग निकला। 

यह देखकर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी घायल किशोर के पास पहुंचे, जिसे गंभीर चोटें आई थी। घायल ढाबा संचालक किशोर को पुलिस कर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!