INDORE NEWS: सास की तानाशाही से परेशान युवती ने किया आत्मदाह

NEWS ROOM
इंदौर। ससुराल में झगड़ों से परेशान होकर बहू ने आत्मदाह कर लिया। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पहले भी सास-बहू के झगड़ों को लेकर एरोड्रम थाने में शिकायत हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक, 16 अक्टूबर की रात सूचना मिली थी कि विन्या (Vinya Makwana) (28) पति राकेश मकवाना (Rakesh Makwana) निवासी कालानी नगर ने खुद को आग लगा ली। महिला के दो बच्चे हैं। 

विन्या के जीजा कैलाश ने बताया कि विन्या की आए दिन सास से लड़ाई होती रहती थी। सास कई बार उसे प्रताड़ित करने घर के बाहर खड़ा कर देती थी। एक बार झगड़ा अधिक बढ़ने पर विन्या ने एरोड्रम थाने में शिकायत भी की थी। बुधवार रात साढ़े 12 बजे बहू ने खुद को आग के हवाले कर दिया। इससे वह 90 फीसदी झुलस गई थी। इलाज के दौरान शुक्रवार शाम उसने दम तोड़ दिया। एरोड्रम थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मृत्यु पूर्व बयान में महिला ने एसडीएम को बताया था कि उसने खुद आग लगाई है। 

हालांकि मायके वालों के बयानों को भी ध्यान में रखकर जांच की जाएगी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजन को सौंप दिया। 



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!