इंदौर। आपसी विवाद के कारण 15 दिन पहले घर छोड़कर गई पत्नी करवाचौथ पर नहीं लौटी तो पति प्रेमलाल ने जहर खाकर खुदकुशी (Suicide by consuming poison) कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार मृतक प्रेमलाल (Prem Lal) (35) पिता हीरालाल निवासी गणगौर नगर है। वह शराब पीता था कभी कभार सिलाई का काम करता था। पत्नी उसे शराब का मना करती तो विवाद करता। इसी से परेशान होकर पत्नी सीमा आर्य (Seema Arya) उसे छोड़कर मायके बकमा गांव (खरगोन) चली गई थी। परिजन का कहना है पत्नी के जाने से वह तनाव में था। उसे उम्मीद थी कि पत्नी करवाचौथ पर उससे मिलने और पूजन करने जरूर आएगी। लेकिन वह नहीं आई और उससे कोई संपर्क भी नहीं हो सका। इससे दुखी होकर शाम को प्रेमलाल ने शहर में जहर मिलाकर पी लिया। फिर चुपचाप घर आकर सो गया।
जब वह उल्टियां करने लगा तो परिजन को पता चला। वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।