INDORE NEWS: कंजरो के आपसी विवाद हुआ पथराव, CSP परिहार घायल

NEWS ROOM
इंदौर। शहर के खजराना रिंग रोड के पास कल शाम कंजरों के दो गुटों में आपसी विवाद हो गया। इस दौरान जमकर पत्थर चले और मारपीट हुई। वहां से गुजर रहे दो ने CSP  रुककर कंजरों को हटाने का प्रयास किया तो उन्होंने सीएसपी पर ही पथराव कर दिया। इससे एक सीएसपी के सिर में गंभीर चोट आई।   

सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कंजरों को वहां से खदेड़ा व घायल सीएसपी को अस्पताल पहुंचाया। हंगामे के दौरान एक पुलिसकर्मी की बंदूक से मैगजीन गिर गई, जो बाद में झाड़ियों में पड़ी मिली।खजराना चौराहे के पास कंजर समुदाय के कुछ लोगों ने कब्जा कर डेरा जमा रखा है। उन्हीं डेरों में रह रहे दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर और डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे सीएसपी बीपीएस परिहार और एसके तोमर (CSP BPS Parihar and SK Tomar)ने झगड़ा कर रहे लोगों को अलग किया। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर मौके पर पुलिस बल भेजने को कहा। इस दौरान दोनों गुटों में फिर पथराव शुरू हो गया।

इसे रोकने की कोशिश कर रहे कोतवाली सीएसपी परिहार को पत्थर लगने से सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे 12 लोगों को हिरासत में ले लिया। खजराना सीएसपी तोमर ने बताया कि घायल सीएसपी की हालत ठीक है। यदि मौके पर विवाद नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मंगलवार को सड़क किनारे शराब पी रहे कुछ लोगों में किसी बात पर बहस शुरू हो गई। बाद में बहस लाठी-डंडों में बदल गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के सामने भी झगड़ा चलता रहा और डंडों से एक महिला को पीटते रहे। पुलिस कंट्रोल रूम से मौके पर जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तो उनके साथ महिला कर्मचारी नहीं थी, इसलिए भी लगभग एक घंटे तक हंगामा होता रहा और सड़क पर जाम लग गया।

सीएसपी के सिर पर पत्थर लगने की घटना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा। यहां महिलाएं सिपाहियों के पीछे भागने लगीं। इस झूमाझटकी में एक सिपाही की बंदूक की मैगजीन गिर गई। जब मामला शांत हुआ तो सिपाही ने बंदूक पर गौर किया, ढूंढ़ा तो झाड़ियों में पड़ी मिली। पूछने पर उसने बताया कि बंदूक थोड़ी खराब है। इसे सही करवानी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!