भोपाल। अखिल भारतीय सेवा के अफसरों का महंगाई भत्ता 5% बढ़ गया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को उन्हें 1 जुलाई 2019 से 12% के स्थान पर 17% डीए देने की मंजूरी दे दी। केंद्र सरकार ने 14 अक्टूबर को पुनरीक्षित दरों से डीए की मंजूरी दी थी।
कर्मचारियों की मांग अब भी अधूरी
बता दें कि मध्य प्रदेश के तमाम कर्मचारी संगठन लगातार यह मांग कर रहे थे कि दीपावली से पहले वेतन एवं डीए बढ़ाया जाए। कर्मचारी संगठन केंद्र के समान 17% दिए की मांग कर रहे थे। इस मामले को मुख्यमंत्री कमलनाथ तक पहुंचाने के लिए उन्होंने तमाम प्रदर्शन भी किए परंतु उनकी सुनवाई नहीं हुई।
अनुदानित शिक्षकों को तो पांचवा वेतनमान भी नहीं मिला
इधर धनतेरस के दिन अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों ने सड़क पर आकर जनता से भीख मांगी। इससे पहले वह सरकार से दीपावली के अवसर पर पांचवें वेतनमान के भुगतान की मांग कर रहे थे। बता दें कि सरकार इन दिनों किसान कर्ज माफी और बारिश व बाढ़ से प्रभावित किसानों को राहत देने के नाम पर तमाम तरह के भुगतान रुके हुए हैं।