इंदौर। कुछ माह पहले दोस्त द्वारा आत्महत्या (Suicide) करने से एक व्यक्ति इतना दुखी हो गया की अवसाद (Depression) में चला गया और उसने भी फांसी लगा ली। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
एमआईजी पुलिस के अनुसार मृतक आंबेडकर नगर में रहने वाला तुलसीराम वर्मा (Tulsiram Verma) है। तुलसीराम ने फांसी लगाकर जान दे दी। जांच में यह बात पता चली की तुलसीराम के अलवर (राजस्थान) में रहने वाले दोस्त अमित (AMIT) ने कुछ माह पहले आत्महत्या कर ली थी। तभी से तुलसीराम डिप्रेशन (depression) में चला गया था और गुमसुम रहने लगा था।
परिजनों ने तुलसीराम को काफी समझाया और झाड़फूंक भी कराई ताकी वह सामान्य हो सके। लेकिन तुलसीराम अवसाद से नहीं उबर सका और उसने भी आत्महत्या कर ली।