इंदौर। वीर सावरकर को 'भारत रत्न' का प्रस्ताव आते ही कांग्रेस ने इसका तीखा विरोध शुरू कर दिया है। भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने एक पोस्टर लगाया जिस पर 'गद्दार सावरकर' लिखा था। नगरनिगम के कर्मचारी जब उसे हटाने आए तो कांग्रेसियों ने उन्हे ऐसा करने से रोका।
महाराष्ट्र चुनाव का केंद्र बने वीर सावरकर
बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वीर सावरकर को भारत रत्न देने की बात कही, लेकिन कांग्रेस ने इसका पुरजोर विरोध किया। सबसे पहले कांग्रेस की ओर से सांसद मनीष तिवारी ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि अगर ऐसा होता है, तो इस देश को भगवान ही बचाए।
मनीष तिवारी ने कहा था, ‘जब इस देश में 'महात्मा गांधी ने आत्महत्या की' लिखा जा सकता है तो कुछ भी हो सकता है। गांधी की हत्या के लिए सावरकर को आपराधिक मुकदमे का सामना करना पड़ा। कपूर आयोग ने भी जांच की थी। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक लेख में यह दावा किया गया था कि आयोग ने सावरकर को जिम्मेदार माना था। अब इस देश को भगवान ही बचाए।