ग्वालियर। सुबह महिला की जान बचाकर वाहवाही का काम करने वाले पुलिस जवान और डायल 100 पर तैनात पायलट को रात में गश्त पर निकले सीएसपी ने सोते हुए पकड़ लिया। लापरवाही के लिए पहले जमकर लताड़ लगाई और कंट्रोल को रिपोर्ट डालने के निर्देश दिए।
रात करीब ढाई बजे सीएसपी झांसी रोड रजत सकलेचा गश्त करते हुए हजीरा थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक चौराहे पर पहुंचे, जहां पर एफआरवी 19 खड़ी हुई थी। सीएसपी एफआरवी तक पहुंचे जहां पर पायलट राजेश सिंह, आरक्षक मुनेन्द्र सिंह और आरक्षक वीरेन्द्र सिंह एफआरवी में सोते हुए मिले।
रात में सोते हुए पकड़े गए स्टॉफ के बारे में पता चला है कि सुबह ही उन्होंने बिरला नगर स्टेशन के पास ट्रेन से जान देने जा रही महिला की जान बचाई थी और महिला को सुरक्षित थाने पहुंचाया था। अच्छा काम करने के कारण सीएसपी ने उन्हे भविष्य में गलती ना करने पर उन्होंने माफ कर दिया।