भोपाल। शिवपुरी जिले से ऑनर किलिंग का मामला सामने आ रहा है। चचेरी बहन और बहनोई को एक युवक ने डंपर से कुचलकर मार डाला क्योंकि 11 साल पहले दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी।
घटना खनियाधाना के जेरा घाटी की है। जानकारी के मुताबिक देवखा टपरियन निवासी विजय (35) पुत्र खेतसिंह लोधी अपनी पत्नी रामरति (32) और बेटे राज लोधी (6) के साथ गुरुवार को खनियाधाना गया था। बीमार पत्नी का इलाज कराकर तीनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी शाम करीब 4 बजे सामने से आ रहे डंपर (एमपी33 एच1171) ने बाइक में टक्कर मार दी।
इसमें रामरति का सिर कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विजय लोधी ने पिछोर अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बेटे राज लोधी काे झांसी रेफर किया है। डंपर चालक रामरति का चचेरा भाई केरन लोधी था। जो शादी के बाद से ही रामरति के प्रति नफरत से भरा था। वह हमेशा कहता था कि बहन ने मेरी नाक कटवा दी। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।