LIC में 8500 से ज्यादा नौकरियां, ग्रेजुएट आवेदन करें

यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो भारत सरकार की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। 8500 से ज्यादा पदों पर वेकेंसी ओपन की है। एलआईसी ने असिस्टेंट पद के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली है। (If you are looking for a government job, read the recruitment notification of Life Insurance Corporation of India, a Government of India company. Vacancy has been open for more than 8000 posts.)

बेसिक पे स्केल 14435 रुपये

अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 1 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा में प्रश्नों के पैटर्न ठीक वैसे ही होंगे जैसे बैंकिंग की परीक्षा में होते हैं। इस पद पर बेसिक पे स्केल 14435 रुपये होगा।

वैकेंसी से जुड़ी मुख्य बातें

पद का नाम - असिस्टेंट
सीटों की संख्या - 8500
योग्यता - ग्रेजुएशन
आयु सीमा - 18 से 30 साल 
नौकरी करने का स्थान - जोन के आधार पर

कैसे करें अप्लाई / एप्लीकेशन फीस

असिस्टेंट या क्लर्क पद पर कैंडिडेट को सिर्फ एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट  पर ही ऑनलाइन अप्लाई करना है. इस पद पर अप्लाई करने वाले एससी-एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को 50 रुपये+ट्रांजेक्शन चार्ज के रूप में एप्लीकेशन फीस देना है. बाकी सभी कैटेगरी के कैंडिडेट को 600 रुपये+ट्रांजेक्शन चार्ज देने हैं. 

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत - 17 सितंबर 2019 से 
एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख - 1 अक्टूबर 2019
एप्लीकेशन में सुधार करने की आखिरी तारीख - 1 अक्टूबर 2019
एप्लीकेशन की प्रिंटिंग के लिए आखिरी तारीख - 22 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 17 सितंबर से 1 अक्टूबर 2019 तक.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!