INDORE में भारी बारिश की चेतावनी, बहुत जरूरी ना हो तो इंदौर ना आएं

इंदौर। शहर में शुक्रवार सुबह शुरू हुआ बारिश का दौर रात तक चलता रहा। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। कहा है कि 2 अक्टूबर तक हालात ऐसे ही रहेंगे। आसपास के लोग यदि बहुत जरूरी ना हो तो इंदौर ना आएं। इंदौर के नागरिक यदि आवश्यक ना हो तो भराव वाले क्षेत्रों में ना जाएं। 

दोपहर 3:30 से शुरू हुई बारिश, थमने को तैयार ही नहीं

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, वहीं 11 बजे रीगल तिराहा और विजय नगर क्षेत्र में कुछ देर तक तेज बारिश हुई। इसके बाद धूप निकल आई। दोपहर साढ़े तीन बजे बाद बारिश का दौर शुरू हुआ तो देर रात तक चलता रहा। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक इंदौर में रात 8.30 बजे तक करीब सवा इंच (30.4 मिमी) बारिश दर्ज की गई। इसे मिलाकर इंदौर में बारिश का आंकड़ा 51.45 इंच तक पहुंच गया है। रीगल तिराहा स्थित मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार रात नौ बजे तक इंदौर में (23 मिमी) करीब एक इंच बारिश हुई।

दो अक्टूबर तक यही हालात रहेंगे

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उप्र पर ऊपरी हवा का चक्रवात होने के कारण इंदौर सहित प्रदेशभर में भारी बारिश हो रही है। रविवार को बंगाल की खाड़ी में भी एक और मानसून सिस्टम सक्रिय होगा। इस वजह से इंदौर सहित प्रदेशभर में तेज बारिश होगी। शहर में अगले शनिवार और रविवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक दो अक्टूबर तक इंदौर सहित प्रदेशभर में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !