नई दिल्ली। मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद लोगों में दहशत पैदा करने के लिए पुलिस इस तरह के चालान बना रही है ताकि वो मीडिया की सुर्खियां बन जाएं। दक्षिणी दिल्ली में एक बाइक सवार को रोका गया। कुछ देर बाद युवक ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी।
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने उसको 25 हजार रुपए का चालान बताया था। पुलिस का कहना है कि युवक ने शराब पी रखी थी। 25 हजार का चालान कटते ही युवक ने कहा कि उसकी पुरानी बजाज पल्सर बाइक की कीमत ही 15 हजार रुपये है। इसलिए इसका चालान क्या कटवाना। चालान कटवाने से इनकार करने के बाद युवक ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी।
बाइक में आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल मालवीय नगर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।