BHOPAL सहित 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित | MP SCHOOL HOLIDAY / OFF / CLOSE

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे लगातार हो रही बारिश के चलते 9 सितम्बर 2019 को भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, मंडला और नरसिंहपुर जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यदि अन्य जिलों में भी अवकाश की घोषणा होती है तो इसी पेज पर अपडेट किया जाएगा। कृपया इसी पेज को कुछ समय बाद रिफ्रेश करके देखें।

अपडेट: बालाघाट, सीहोर एवं सिवनी में भी अवकाश घोषित

बालाघाट जिले में इन दिनों हो रही अत्यधिक वर्षा को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 9 सितंबर 2019 को  बालाघाट जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों, केन्द्रीय विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। अपडट: सीहोर एवं सिवनी में भी स्कूलों की छुट्टी की सूचना आई है। 

आधिकारिक आदेश जारी


कलेक्टर कार्यालय भोपाल की ओर से जारी सूचना में लिखा है कि 9 सितंबर को जिले में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं आई.सी.एस.ई शैक्षिणक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं। 

इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, श्योपुर, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुस, टीकमगढ़ एवं गुना। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!