आशा कार्यकर्ता के गलत इंजेक्शन लगाने से 4 माह की बच्ची की मौत: आरोप | INDORE NEWS

इंदौर। हीरा नगर क्षेत्र में रहने वाली चार माह की बच्ची की मौत के मामले में एएसपी ने जांच के आदेश दिए है। सोमवार को उपचार के दौरान 4 माह की बच्ची की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन बच्ची का शव लेकर एएसपी के पास पहुंचे थे और मामले में आशा कार्यकर्ता द्वारा लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया था।

जांच अधिकारी जगदीश मालवीय के अनुसार योगेन्द्र पिता बाबूसिंह (Babu Singh) निवासी डेरिया जिला देवास की चार माह की बच्ची वैष्णवी सिंह (Vaishnavi Singh) की सोमवार शाम को मौत हो गई। बच्ची के पिता ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता ने रिपोर्ट में पुलिस को बाताया कि चार दिन पहले बच्ची को एक आशा कार्यकर्ता ने इंजेक्शन लगाया था, तब कार्यकर्ता ने कहा था कि तीन दिन बच्ची की तबीयत थोड़ी खराब रहेगी लेकिन उसके बाद वह ठीक हो जाएगी। लेकिन तीन दिन के बाद भी बच्ची की तबीयत ठीक नहीं हुई बल्कि और अधिक खराब हो गई। 

इस पर परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सोमवार को बच्ची की मौत हो गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !