छात्र ने खुद की मौत बताकर छुट्टी मांगी, प्रिंसिपल ने दे भी दी | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के शहर कानपुर में यह कमाल का घटनाक्रम हुआ है। 8वीं के छात्र ने अपने स्कूल प्रिंसिपल को लीव एप्लिकेशन लिखा। एप्लिकेशन में छात्र ने बताया कि उसकी मौत हो गई है और इसीलिए उसे छुट्टी चाहिए। प्राचार्य ने एप्लिकेशन पर छुट्टी मंजूर करके हस्ताक्षर कर दिए। 

मामला कानपूर के एक स्कूल का है

मामला कानपूर के एक स्कूल का है। जिसमें 8वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र ने अपनी ही मौत का हवाला देते हुए प्रिंसिपल से हाफ डे की छुट्टी के लिए एप्लिकेशन लिखी। कमाल की बात ये है कि एप्लिकेशन में लिखने के बावजूद भी प्रिंसिपल ने छुट्टी भी दे दी। मामल 20 अगस्त का है।

क्या लिखा था लीव एप्लिकेशन में

महोदय, सविनय निवेदन ये है कि राकेश (बदला हुआ नाम) का निधन 20.8.2019 को 10 बजे देहांत हो गया है। महोदय से निवेदन है कि प्रार्थी को हाफ टाइम से अवकाश प्रदान करने की कृपा करें, महान दया होगी।

प्रिसिंपल ने इस एप्लिकेशन पर लाल पेन से ग्रांटेड लिखकर अपने हस्ताक्षर भी कर दिए। जैसे ही छुट्टी मिली छात्र स्कूल से चला गया। जब लेटर स्कूल के शिक्षकों के बीच पहुंचा तो ये मामला चर्चा में आया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !