शिवपुरी। जिले के सिरसोद थाना क्षेत्र में आज एक युवक जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी बहन के पास राखी बंधवाने पहुंचा। जहर खाने की वजह से उसकी तबियत बिगड़ने लगी, उसे उपचार के लिए ग्वालियर ले जा रहे थे, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार दीपक (DEEPAK) (28) अपने गांव से शिवपुरी में गुरुवार को रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपनी बहन के घर राखी बंधवाने गया था। जब बहन उसे राखी बांध रही थी, तब युवक को उल्टियां होने लगी। बहन ने कारण पूछा तो उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है।
इसके बाद उसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल शिवपुरी ले जाया गया जहां, उसकी ग्वालियर रेफर किया गया। इसके बाद ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। युवक द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने का कारण अज्ञात है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।