MP NAGAR के मोना पान वालों के बेटे का कनाडा में एक्सीडेंट, मौत | BHOPAL NEWS

भोपाल। होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने कनाडा गए अरेरा कालोनी निवासी एक युवक की टोरंटो शहर में हुए रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। युवक का शव शनिवार रात को एयर इंडिया की उड़ान से भोपाल पहुंचा।

युवक का नाम ललित कुमार सीतलानी उर्फ सोनू पुत्र नरेंद्र सीतलानी है। 24 वर्षीय ललित ने इसी साल टोरंटो के एक मैनेजमेंट कालेज में प्रवेश लिया था। 15 अगस्त को ललित अपने मुंबई निवासी मित्र शुभम के साथ कार से जा रहा था। अचानक मौसम खराब होने से कार का संतुलन बिगड़ गया। शुभम ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। बाद में इलाज के दौरान ललित की भी मौत हो गई। 

पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी ने बताया कि परिजनों के अथक प्रयासों के बावजूद ललित का पार्थिव शरीर समय पर भारत नहीं आ सका। मौत के 9 दिन बाद शनिवार रात को एयर इंडिया की मुंबई उड़ान से भोपाल पहुंचा। युवा पुत्र की मौत से सीतलानी परिवार गहरे सदमे में है। ललित के पिता की एमपी नगर में मोना पान सदन के नाम से पान की दुकान है। ललित का अंतिम संस्कार सुभाष नगर विश्रामघाट में किया जाएगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!