मप्र आईएएस अफसरों के तबादले | MP IAS TRANSFER LIST AUG 2019

Bhopal Samachar
भोपाल | प्रशासन अकादमी के महानिदेशक व 1984 बैच के आईएएस अधिकारी एपी श्रीवास्तव को राज्य सरकार ने वन विभाग का अपर मुख्य सचिव (एसीएस) बनाया है। वे एसीएस व 1985 बैच के अधिकारी केके सिंह की जगह लेंगे। सिंह को शासन ने सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ राज्य सरकार ने बुधवार देर रात 10 आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर करते हुए कुछ के प्रभार बदल दिए हैं। 

कथित तौर पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के एसीएस रहे पीसी मीणा को टीआरआई भेज दिया गया था। तभी से यह पद रिक्त था। बाद में कृषि उत्पादन आयुक्त व एसीएस प्रभांशु कमल को जीएडी देने पर विचार किया गया, लेकिन बताते हैं कि उन्होंने अनिच्छा जाहिर कर दी। इसी के बाद वन विभाग के एसीएस केके सिंह को जीएडी भेजा गया। एपी श्रीवास्तव को भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के समय अकादमी भेजा गया था। 

तब तत्कालीन मुख्य सचिव बीपी सिंह के छह माह एक्सटेंशन के बाद वित्त विभाग के एसीएस रहते श्रीवास्तव छुट्टी पर चले गए थे। तभी उनका तबादला कर दिया गया था। करीब एक साल बाद उनकी मंत्रालय में वापसी हुई है। राज्य सरकार ने सीधी और आगर-मालवा कलेक्टर को भी हटाया है। साथ ही पीडब्ल्यूडी प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव से  परिवहन विभाग लेकर प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा को दे दिया गया है। 

  1. एपी श्रीवास्तव: डीजी, प्रशासन अकादमी से एसीएस, वन
  2. केके सिंह: एसीएस, वन से एसीएस, जीएडी
  3. अनिरुद्ध मुखर्जी: पीएस, उद्यानिकी से पीएस, कुटीर एवं ग्रामोद्योग
  4. डाॅ. पंकज जैन: अपर आयुक्त, नगरीय विकास से एमडी, लघु उद्योग निगम
  5. अभय कुमार वर्मा: कलेक्टर, आगर मालवा से उप सचिव, मप्र शासन
  6. अभिषेक सिंह: कलेक्टर, सीधी से उप सचिव, मप्र शासन 
  7. रवींद्र कुमार चौधरी: अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर से कलेक्टर, सीधी 
  8. संजय कुमार: उपसचिव, अनुसूचित जाति कल्याण से कलेक्टर, आगर मालवा 
  9. हरिसिंह मीणा: उपसचिव, सामाजिक न्याय विभाग से अपर आयुक्त, भोपाल संभाग 
  10. हर्षिका सिंह: वित्त व वाणिज्यिक कर विभाग से उपसचिव, वाणिज्यिक कर विभाग 


एसीएस प्रभांशु कमल सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे।
एसीएस इकबाल सिंह बैंस को प्रशासन अकादमी के डीजी और उद्यानिकी विभाग का प्रभार दिया गया‌। 
प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा को परिवहन विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से दिया गया।
प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव से परिवहन विभाग लेकर उन्हें पर्यावरण विभाग व एप्को डीजी का प्रभार दिया गया। 
प्रमुख सचिव केसी गुप्ता को लघु उद्योग निगम के एमडी के प्रभार से मुक्त किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!