JABALPUR NEWS : नशे में धुत कार सवार युवाओं ने पहले कार में फिर बाइक सवार को टक्कर मारी

NEWS ROOM
जबलपुर। शहर के बस स्टैंड के पीछे जेके हॉस्पिटल के पास एक कार में सवार युवक-युवतियों ने पहले दूसरी कार में टक्कर मारी, फिर एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भागने लगे। कार में तीन युवक और 2लड़कियां भी सवार थीं। बताया जा रहा है कि सभी शराब के नशे में थे। आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।  

बाइक सवार मुकेश गुप्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई की सोमवार सुबह सवा 10 बजे कार सीजी 09- 1216 तेज रफ्तार से आई और पहले एक कार एमपी 20 एफ 7867 को टक्कर मारी। इसके बाद मेरी बाइक को, इसमें मुझे चोट आई। कार में 3 युवकों के साथ 2 लड़कियां भी थीं। सभी नशे की हालत में थे। मदन महल पुलिस ने कार जब्त कर मनीष पांडे, शुभम शर्मा और आलोक दुबे (Manish Pandey, Shubham Sharma and Alok Dubey) को पकड़ लिया। तीनों शहडोल जिले के रहने वाले हैं।

पीटा तो बोले सांसद के करीबी हैं

घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार सवारों को पकड़ कर पीटने लगे। इसी दौरान लड़कियां ऑटो करके भाग निकली। युवकों ने एक सांसद के करीबी होने का हवाला दिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!