ISBT से नहीं चलीं बसें, यात्री हुए परेशान | BHOPAL NEWS

भोपाल। ऑपरेटरों ने आरटीओ (RTO के उस मौखिक आदेश का पालन नहीं किया, जिसमें सोमवार से इंदौर-उज्जैन रूट की बसों का संचालन आईएसबीटी (ISBT) से करने को कहा गया था। 

सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में नए शहर में रहने वाले तीन हजार से ज्यादा यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए इंदौर-उज्जैन रूट की बसों को आईएसबीटी से पिपलानी, अयोध्या बायपास होते हुए रवाना किए जाने का फैसला लिया गया था। अधिकारियों का कहना है कि सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग के बाद लगातार त्योहार व छुट्टियां पड़ीं। इस वजह से परमिट एक्सटेंशन की फाइल पर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर संजय सोनी का अनुमोदन नहीं हो सका। 

दरअसल, सोनी के पास भोपाल के अलावा इंदौर और उज्जैन का भी प्रभार है। इस वजह से वे अधिकतर समय इंदौर में ही बैठते हैं। इस वजह से फाइल पर उनका अनुमोदन नहीं हो सका है। 

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !