ग्वालियर में धुआँधार बरसात के संकेत, मौसम विभाग का दावा | GWALIOR NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। सिस्टम ने शहर में अपने पंव जमा ही लिये और अब पांच दिन खूब धुआँधार बरसात के संकेत मौसम विभाग ने तो दे ही दिए हैं, साथ ही मंगलवार को जिस तरह शहर पहली बार तरबतर हुआ उसने भी मौसम के जानकरों की इस घोषणा पर मोहर लगा दी। इसके बाद यह साफ हो गया है कि अब खूब पानी गिरेगा और सारे शिकवे दूर कर देगा। 

हालांकि इससे पहले भी दो बार सिस्टम शहर पर मंडराते रहे, लेकिन बात नहीं बनी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है, आसमान पर छाए बादल चंद मिनट के लिये भले ही बिखरते रहें, लेकिन इनका गठजोड़ अब टूटने वाला नहीं। इसके पीछे ही दूसरा सिस्टम कतार में खड़ा है। जैसे ही पहला आगे का रास्ता पकड़ेगा यह अपनी जगह बना लेगा। 

गर्मी और उमस से लंबे समय बाद राहत के साथ इस मौसम को देखकर अब लोगों के चेहरे पर पड़ी चिंता की लकीरों का स्थान खुशी ने ले लिया है। इस बदलाव के साथ पारे में भी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं अब कुल बारिश 3275 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गई है। चूंकि शहर में औसत बारिश क आंकड़ा 790.6 मिलीमीटर है, ऐसे में शहर को भी अच्छी बरसात की जरूरत है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!