“मुद्रा युद्ध” भारत जैसे देशों की फजीहत | EDITORIAL by Rakesh Dubey

NEWS ROOM
नई दिल्ली। एक कहावत है “युद्ध और प्यार में सब जायज होता है|” अब युद्ध के औजारों में एक सदियों पुराने हथियार का नया संस्करण आ गया है और यह है मुद्रा युद्ध | पहले भारत के पडौसी देश भारत को निबटाने के लिए उसकी नकली मुद्रा छापने और उसे बाज़ार में उतारने तक सीमित थे | अब युद्ध विश्वव्यापी और खुलेआम हो गया है | चीन और अमेरिका के बीच चल रहा व्यापार युद्ध अब अघोषित मुद्रा युद्ध के स्वरुप में बदल गया है। चीन के सेंट्रल बैंक ने डॉलर के मुकाबले युआन की कीमत एक रेकॉर्ड स्तर तक गिर जाने दी, इससे दुनिया भर के मुद्रा बाजार में उथल-पुथल मची हुई है। चीन ने एकतरफा व्यापार युद्ध वाले अमेरिकी रवैये से तंग आकर अब मुद्रा को अपना हथियार बनाया है। इस मुद्रा युद्ध के परिणाम बहुत खराब होंगे| 

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जब व्यापार वार्ता की दिशा ही गलत बताते हुए चीन से आयातित 300 अरब डॉलर के उत्पादों पर दस फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की, तो चीन ने यह कदम उठा लिया । कहने को ये दरें 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी। चीन मुख्यत: एक निर्यातक देश है इसलिए युआन की कीमत गिरने का उस पर कम प्रभाव पड़ेगा लेकिन चीनी माल का आयात करने वाले तमाम मुल्क चीनी माल और भी सस्ता हो जाने से परेशानी में पड़ेंगे। यह चीन की मुद्रा युआन में करीब एक दशक की सबसे बड़ी गिरावट है । वैसे भी अगस्त 2010 के बाद का यह सबसे निचला स्तर है। इस कदम से अमेरिका बौखला गया और उसने कहा कि व्यापार में अनुचित लाभ लेने के लिए चीन अपनी मुद्रा की कीमतों में हेराफेरी कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पहले भी चीन पर अपने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए युआन का अवमूल्यन करने का आरोप लगाते रहे हैं जबकि चीन इन आरोपों को खारिज करता रहा है। 

अब तो बात इस हद तक आ गई है कि व्यापारिक टकराव में अपने हितों की हिफाजत के लिए चीन किसी भी हद तक जाने को तैयार है। जिससे दुनिया की नंबर 1 और नंबर2 अर्थव्यवस्थाओं के बीचनिरंतर जारी इस टकराव का असर संसार की हर अर्थव्यवस्था पर पड़ता दिखाई दे रहा है। युआन के रेकॉर्ड लो लेवल पर पहुंचने के बाद भारत सहित सभी विकासशील देशों की करंसी में गिरावट देखी गई| भारत के लिए तो ये दुबले और दो आषाढ़ है | भारत के रूपये, दक्षिण कोरिया के वॉन, इंडोनेशिया के रुपिया और मलयेशिया के रिंगिट पर इसका सीधा असर देखने को मिला। भारत में एक तो वैसे ही यहां बढ़ोतरी की रफ्तार सुस्त है। इंडस्ट्री के जून तिमाही के नतीजे खराब रहे हैं। विदेशी निवेशक बजट के बाद से ही बाजार से पैसा निकालने में जुटे हैं लेकिन इस उथल-पुथल से बेखबर ट्रंप का अकेला अजेंडा चीन को सबक सिखाने का है। 

अर्थशास्त्रियों के मत में चीन के खिलाफ उठाए जा रहे अमेरिकी कदमों से अमेरिका के व्यवसायियों, श्रमिकों और उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ेगी और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ेगा, लेकिन ट्रंप और उनके समर्थकों को लगता है कि थोड़ा नुकसान सहकर भी अगर चीन को कुछ जरूरी मामलों में पीछे हटने पर राजी किया जा सका तो आगे चलकर अमेरिका को इसका फायदा मिलेगा। दोनों बड़ी ताकतों का यह “मुद्रा युद्ध” आगे चलकर एक नई वैश्विक मंदी का सबब बन सकता है, जिसमें भारत जैसे विकासशील देश संकट में आ सकते हैं |
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!