CM KAMAL NATH का प्रिय भांजा रतुल पुरी गिरफ्तार

भोपाल। 354 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले तें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के कारोबारी भांजे रतुल पूरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई ने 2 दिन पहले कमलनाथ की बहन नीता पुरी, बहनोई दीपक पुरी, भांजा रतुल पुरी सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। 

जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि एमबीआईएल के प्रबंध निदेशक दीपक पुरी, कंपनी में पूर्णकालिक निदेशक उनकी पत्नी नीता पुरी, एमबीआईएल के पूर्व कार्यकारी निदेशक उनके पुत्र रतुल पुरी, निदेशक संजय जैन, विनीत शर्मा और अन्य अज्ञात सरकारी सेवकों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक दुर्व्यव्यवहार और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया, 'सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक मुरली छेत्री की शिकायत पर उनके खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया। छेत्री ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने बैंक के साथ 354.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !