भोपाल। ईवेंट्स में एंकरिंग करने वाली एक लड़की ने पेशेवर मॉडल राहुल सिंह जादौन के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि राहुल सिंह ने युवती को शादी के लिए प्रपोज किया और दिसम्बर 2018 से अगस्त 2019 तक उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी करने से इंकार कर रहा है।
बागसेवनिया पुलिस ने बताया है कि एक युवती की शिकायत पर मॉडल के खिलाफ ज्यादती का केस दर्ज किया है। आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर ज्यादती की और बाद में अपने वादे से मुकर गया। एसआई रजनी चौहान ने बताया कि अयोध्या नगर में रहने वाली 27 वर्षीय युवती एंकरिंग करती है। एक दोस्त के जरिए जून 2018 में उसकी दोस्ती राहुल सिंह जादौन से हुई थी। राहुल पेशेवर मॉडल है।
दोनों के बीच वॉट्सएप पर चैटिंग होने लगी जो बाद में मेल-मुलाकात तक जा पहुंची। दिसंबर 2018 में आरोपी ने उसे साकेत नगर में बुलाकर ज्यादती की। आरोपी बार-बार उसे शादी का झांसा देकर बीती 21 अगस्त तक ज्यादती करता रहा। बाद में वह शादी से मुकर गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।