ग्वालियर। आरती तिवारी, आरती शर्मा और आरती पुरोहित, ये तीनों नाम एक ही युवती के हैं। वो इटावा निवासी नवीन तिवारी की पत्नी है परंतु शनिवार को भिंड वाले सोनू तोमर के साथ ग्वालियर आई। थाटीपुर में हरेंद्र भदौरिया के यहां सोनू ने एक कमरा किराए पर लिया। रविवार को जब पुलिस वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज मांगे तो आरती की लाश फांसी पर झूलती मिली। सोनू तोमर ने पहले मोबाइल पर बात की थी, फिर अचानक फोन बंद कर लिया।
थाटीपुर स्थित विवेक नगर के रहने वाले हरेंद्र भदौरिया का चार मंजिला मकान है। इसमें तीन किराएदार रहते हैं। चौथी मंजिल पर कमरा खाली था। पांच दिन पहले सोनू तोमर निवासी भिंड उनके घर आया। उसके साथ महिला थी, जिसका नाम उसने आरती तोमर बताया। उसने कहा कि वह पति-पत्नी हैं, इसलिए किराए पर कमरा चाहिए। हरेंद्र ने उन्हें चौथी मंजिल पर कमरा किराए पर दे दिया। किराएदार से संबंधित जानकारी देने के लिए हरेंद्र ने उसे फॉर्म दिया और इनकी आईडी मांगी। सोनू ने अपनी आईडी दे दी। शनिवार दोपहर में वह हरेंद्र से यह बोलकर गया कि वह कुछ दस्तावेज लेने के लिए भिंड जा रहा है।
रविवार दोपहर में हरेंद्र ने सोनू के मोबाइल पर कॉल किया। सोनू से कहा कि उन्हें फॉर्म जमा करना है, इसलिए वह दस्तावेज दे दे। सोनू ने कहा कि वह ऊपर कमरे में जाकर आरती से ले लें। इसके बाद हरेंद्र ऊपर गए तो दरवाजा बंद था। दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक नहीं खुला। इसके बाद खिड़की से झांका तो आरती फांसी के फंदे पर लटकी थी। इसके बाद उन्होंने अन्य परिजन और पड़ोसियों को बताया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस आ गई।
पुलिस ने सोनू को कॉल लगाया तो उसने नहीं उठाया। फिर अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कमरे की तलाशी लेने पर आईडी मिली, जिसमें महिला का नाम आरती तिवारी लिखा था। पड़ताल में सामने आया कि महिला के पति का नाम नवीन तिवारी है। वह एक साल से नवीन से अलग रह रही है।
बिस्तर पर मिलीं तीन आईडी, एक में इंदौर का पता
बिस्तर पर महिला की 3 आईडी मिलीं। आधार कार्ड में महिला का नाम आरती तिवारी निवासी हीरानगर, इंदौर लिखा था। हीरानगर पुलिस से संपर्क किया तो इसकी पहचान नहीं हो सकी। फिर एक आईडी पर नाम आरती शर्मा लिखा था। एक ईमेल आईडी का प्रिंट मिला, जिसमें आरती पुरोहित लिखा था। तब मकान मालिक ने बताया कि सोनू ने उसे बताया था कि इटावा के इकदिल में नवीन तिवारी के यहां उसकी ससुराल है। इस पर पुलिस ने वहां संपर्क किया। तब जाकर नवीन से बात हुई फिर खुलासा हुआ कि नवीन उसका ससुर नहीं बल्कि पति है।