भोपाल में खुलेगी SAGE UNIVERSITY, विधानसभा से मिली मंजूरी | BHOPAL NEWS

भोपाल। उच्च शिक्षा की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) ने संजीव अग्रवाल ग्लोबल एजुकेशन (सेज) विश्वविद्यालय को मंजूरी दे दी है, जिसका बिल विधानसभा में पारित हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेज विवि बदलते समय की मांग है।

विवि की खास बात यह है कि यहां सभी कोर्स ट्रेडिशनल कोर्सेज से अलग हैं। सेज विवि का मकसद एक ऐसा कैंपस तैयार करना है, जहां स्टूडेंट्स को सारी सुविधाएं कैंपस के भीतर ही मिल सकें। इसी को ध्यान में रखकर विवि कैंपस में ओलिंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, क्रिकेट ग्राउंड, बास्केटबॉल कोर्ट, मॉडर्न स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेंट्रल लाइब्रेरी, हॉस्टल, ओपन अम्फी थिएटर, 400 मीटर रनिंग ट्रैक, जिम और ऐसी ही कई सारी सुविधाएं तैयार की जा रही हैं।

सेज विवि ट्रेडिशनल एवं कंटेम्पररी आर्किटेक्चर के फ्यूजन से तैयार की जा रही है। कटारा एक्सटेंशन, सहारा बायपास पर 50 एकड़ में फेली श्री अग्रवाल एजुकेशन पब्लिक ट्रस्ट का सेज विवि राजधानी में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनकर उभरा है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!