भोपाल। मध्य प्रदेश पर्यटन निगम ने प्रदेश भर में होटल और रेस्त्रां का चेन तो शुरू कर दी परंतु अब उनका संचालन नहीं कर पा रहा है। सरकारी ढर्रा यहां भी सफलता की राह में रोड़ा बना हुआ है। अंतत: सरकार ऐसे सभी होटल और रेस्त्रां को ठेके पर देने की प्लानिंग कर रही है जिनका सफल संचालन पर्यटन निगम नहीं कर पा रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश के प्रमुख शहरों के अलावा पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर विभाग के होटल हैं। इसके अलावा हाईवे पर भी रेस्तरां संचालित किए जा रहे हैं लेकिन इनमें से कई ऐसे हैं जो घाटे में चल रहे हैं और विभाग को इनके संचालन में दिक्कत आ रही है।
क्षेत्रीय युवाओं को मिलेगा रोजगार
पर्यटन विभाग जिन होटलों को निजी संचालन के लिए देगा उसमें स्थानीय युवाओं को नौकरी की प्राथमिकता दी जाएगी। इसी के साथ जो कर्मचारी पूर्व से कार्यरत हैं उन्हें भी समायोजित किया जाएगा। हाल में यह मुद्दा विधानसभा में भी उठा था कि विभिन्न अंचलों के युवा अन्य प्रदेशों के होटलों में कार्यरत हैं उन्हें स्थानीय होटलों में रोजगार मिले।