मप्र पुलिसः इंस्पेक्टर, सूबेदार और एसआई की ट्रांसफर लिस्ट | MP POLICE TI, SI, SUBEDAR TRANSFER LIST 2019

भोपाल। पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार देर रात 105 इंस्पेक्टर्स के तबादला आदेश जारी किए हैं। भोपाल को तीन नए थाना प्रभारी मिले हैं, जबकि तीन का दूसरे जिलों में तबादला किया गया है। भोपाल आने वाले इंस्पेक्टर्स में सुदेश तिवारी, राकेश वर्मा और टी स्प्रे का नाम शामिल है। वहीं बागसेवनिया थाना प्रभारी रहे उमराव सिंह को इंदौर, गांधी नगर थाना प्रभारी रहे जितेंद्र वर्मा को दतिया और खजूरी सड़क थाना प्रभारी रहे उपेंद्र भाटी को अशोक नगर भेजा गया है। इनके अलावा 31 सूबेदार और 117 उप निरीक्षकों भी मुख्यालय ने इधर से उधर किया है।