भोपाल। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के क्रियान्वयन के संबंध में भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त आयुक्त द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुसार पटवारियों के माध्यम से पोर्टल पर परिवारों की जानकारी अपलोड की जा रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि (पीएम किसान) योजना के पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के लिए पटवारियों को प्रति खाता 18 रूपए के मान से भुगतान किया जाएगा। यह प्रोत्साहन राशि पटवारी द्वारा 15 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने पर प्रदाय की जाएगी।
प्रोत्साहन राशि प्राप्त खातों में यदि पोर्टल पर त्रुटि सुधार करने की आवयकता हो तो प्राथमिकता से पटवारी द्वारा त्रुटि सुधार पोर्टल पर किया जाएगा। शामिल खातों में समस्त खातेदारों की जानकारी इन्द्राज करने के पर ही उक्त खाते हेतु भुगतान किया जाएगा।