भोपाल। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से बताया कि अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल से पूर्व में पजीकृत शैक्षणिक संस्थाओं के ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबरों को भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल से निरस्त कर दिया गया है।
वर्ष 2019-20 में प्रत्येक शैक्षणिक संस्था को नये सिरे से लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड जारी किया जाएगा जिन शैक्षणिक संस्थाओं के पास वैद्य डाईस (DISE Code)/AISHE Code नहीं है उन्हें अल्पसंख्यक पोर्टल से अंपजीकृत किया जाएगा लेकिन शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा वद्य डाईस (DISE Code)/AISHE Code प्राप्त करने के पश्चात छात्रवृत्ति पोर्टल पर संस्थाओं को पंजीकरण के लिए प्रावधान किया गया है। वैद्य डाईस (DISE Code)/AISHE Code शैक्षणिक संस्था सं संबंधित विभाग से प्राप्त करने की जिम्मेदारी शैक्षणिक संस्था होगी।
प्रत्येक शैक्षणिक संस्था विद्यालय/महाविद्यालय/विश्व विद्यालय के अधीकृत छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाईन फार्म अपनी संस्था से संबंधित संपूर्ण जानकारी के साथ भरकर उसका प्रिंट दो प्रतियों में निकाला जाकर अपने संस्था प्रमुख से सत्यापित कराकर दोनों प्रतियों को समस्त वांछित दस्तावेजों के साथ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के समक्ष प्रस्तुत करें।
जिसे सहायक संचालक द्वारा राज्य नोडल अधिकारी अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति संचालनालय भोपाल भेजा जाएगा, जिसके आधार पर नोडल अधिकारी कार्यालय से संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं का लॉगिन आई एवं पासवर्ड अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से जारी किया जा सकेगा।