बसपा की फायर ब्रांड विधायक ने सदन से न्याय मांगा | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को शुरूआत से ही धमकियां दे रहीं बहुजन समाज पार्टी विधायक रामबाई ने आज विधानसभा में अपने परिवार का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को झूठा फंसाया जा रहा है। हमें न्याय नहीं मिल रहा है। 

सुश्री रामबाई ने शून्यकाल के दौरान कहा कि दमोह जिले में एक परिवार के साथ हुई एक घटना में उनके परिवार को फंसा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे सरकार में शामिल हैं, पर उनके परिवार को न्याय नहीं मिल रहा और उनके परिवार के 28 लोगों को जेल में बंद कर दिया गया। इसी दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि अगर उनके परिवार को न्याय नहीं मिला तो राज्य में और किसे न्याय मिलेगा। 

बता दें कि बसपा विधायक रामबाई प्रदेश में सरकार के गठन वाले दिन से ही लगातार हमलावर थीं। वो सीएम कमलनाथ और कांग्रेस सरकार को लेकर कई विवादित बयान दे चुकीं हैं। दमोह में हुई एक हत्या के मामले में उनके पति व परिवार के 28 लोगों केे खिलाफ मामला दर्ज है। बसपा नेता देवेन्द्र चौरसिया जो कांग्रेस में शामिल हुए, उनकी हत्या कर दी गई थी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !