शिवराज सिंह ने भी कई बार कुत्तों के तबादले किए हैं: सज्जन सिंह वर्मा | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कुत्तों के नाम पर राजनीति करने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जब वे खुद मुख्यमंत्री थे, तब भी प्रदेश में पुलिस डॉग हैंडलर के ट्राँसफर आदेश होते थे।

श्री वर्मा ने आज जारी बयान में कहा सोच और विचार से गरीब भाजपा के लोगों के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं बचा है। यही कारण है कि वे अब पुलिस डाॅग पर ही राजनीति कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान के शासन काल में भी पुलिस मुख्यालय ने पुलिस डॉग हैंडलर के स्थानांतरण किए थे। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। दु:खद है कि एक विषयहीन मुद्दे को विवादित बनाकर भाजपा मीडिया में छपने के लिए घृणित राजनीति कर रही है। प्रदेश के 13 वर्ष के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह इस मुद्दे पर बचकानी व झूठी राजनीति कर रहे है।

मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री को उनके शासन काल में हुए स्थानांतरण के आदेश स्मरणार्थ भेज रहे हैं। जिससे उन्हें इस मुद्दे पर वास्तविकता का ज्ञान याद आये।प्रदेश की जनता भी यह जान सके कि भाजपा किस तरह की गुमराह करने वाली घृणित राजनीति करती है।

उन्होंने कहा कि आज शिवराज जी को जिस कानून व्यवस्था की चिंता हो रही है, वे चिंता तब कहाँ थी ,जब उनके मुख्यमंत्री रहते हुए इसी भोपाल के रेलवे लाइन पर एक बालिका के साथ जो कुछ हुआ था उसे आज भी यह प्रदेश भूला नहीं है। आँकड़े गवाह है कि बच्चों के खलिाफ अपराध व अपहरण में प्रदेश देश में बदनाम रहा व शीर्ष राज्यों में शामिल रहा।

पिछले 13 साल में सिर्फ अपने प्रचार और फोटो छपवाने में व्यस्त रहे शिवराज सिंह चैहान ने जो प्रदेश के हालातों को बदतर बनाया है, उसी के परिणाम पर वे फिर से मात्र प्रचार- प्रसार के लिए जो राजनीति कर रहे हैं,वह घटिया और ओछी मानसिकता का प्रतीक है। उन्हें शर्म आना चाहिये।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!