INDORE NEWS : पहिया फटने के कारण गाड़ी से बाहर गिरी मासूम, मौत

इंदौर। वैन का अगला पहिया फटने से आगे सीट पर बैठी नौ माह की बच्ची गाड़ी से बाहर फिंका गई। दुर्घटना में वह घायल हो गई। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया।बाणगंगा थाना पुलिस के मुताबिक मृतका जेनिथ (Zenith Shah) पिता रियाज शाह (Riyaz shah) निवासी मल्हार कॉलोनी देवास है। 

जांच अधिकारी बीएस राठौर ने बताया कि घटना शनिवार शाम चिमनगंज मंडी और देवास के बीच हुई थी। रियाज परिवार के साथ वैन से घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक गाड़ी का अगला पहिया फट गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर सीट के पास बैठी जेनिथ उछलकर गाड़ी से बाहर फिंका गई। इससे उसे गंभीर चोट लग गई। परिजन पहले उसे देवास स्थित सरकारी अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने इंदौर स्थित एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे एमवाय ले जाने के बजाय अरबिंदो अस्पताल ले गए। रात करीब 11 बजे डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। 

रविवार को बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के मुताबिक रियाज फलफ्रूट का ठेला लगाता है। वह अपने परिवार के साथ गाड़ी से घर लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया था। पुलिस के मुताबिक अभी बच्ची के परिजन के बयान नहीं हो पाए हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!