गुना। भिंड-मुरैना के बाद गुना में भी सिंथेटिक दूध बना रही एक फैक्टरी रविवार को सील की गई। शहर के बीचों-बीच जगदीश कॉलोनी स्थित इस फैक्टरी में सिंथेटिक दूध, दही, मावा बन रहा था। खाद्य विभाग के अमले को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने छापा मारा।
MAMTA DOODH DAIRY GUNA से 5000 घरों में सप्लाई होता था सिंथेटिक दूध
छापामारी के दौरान टीम को यहां 500 लीटर दूध मिला, जिसमें यूरिया और डिटर्जेंट मिला हुआ था। यह दूध शहर सहित हाट रोड स्थित ममता डेयरी पर जाता था, जहां से 5000 घरों में यह सप्लाई होता था। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बताया कि इसके सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने पर आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई होगी।
SHUBHAM DAIRY GUNA: टीम को देखते ही दूध नाले में बहा दिया
इसके अलावा बीजी रोड स्थित शुभम डेयरी पर छापा मारा। टीम जैसे ही पहुंची तो कारोबारी ने दूध को नाले में बहा दिया। यहां से दूध घी और मावा को सैंपल लिया। गांवों से दूध एकत्रित करने के लिए म्याना में बने सांची के कलेक्शन सेंटर से पशुओं में दूध की उत्पादक क्षमता बढ़ाने के लिए उपयोग होने वाले प्रतिबंधित इंजेक्शन ऑक्सीटोसिन मिले, जिन्हें जब्त किया गया है।