डॉ श्रीकांत भासी कोचीन में पैदा हुए लेकिन शिक्षा और संस्कार भोपाल से मिले। उनकी स्कूलिंग भेल स्थित विक्रम स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस (बीएसएसएस) से हुई है। डॉ भासी ने कई चर्चित फिल्मों का निर्माण किया है। इसमें शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर बनी “ठाकरे’ और महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के जीवन बनी डॉक्यू-ड्रामा फिल्म “सचिन ए बिलियन ड्रीम’ शामिल है। श्रीकांत ने अपने करियर की शुरुआत एक अकाउंटेंट के रूप में की थी।
डॉ श्रीकांत भासी को मिले अवार्ड
एर्नाकुलम प्रेस क्लब और पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ काउंसिल ऑफ द ईयर के बिजनेस आइकन के लिए एनआईबी अवार्ड कोच्चि में भारत (2015, जीता।)
ने दिल्ली में इकोनॉमिक टाइम्स इंडिया एंटरप्रेन्योरशिप समिट में द इकोनॉमिक टाइम्स '"50 इंस्पायरिंग एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया" का नाम रखा (2015) # 57
2014 कोच्चि में धनम पत्रिका द्वारा धनम बिजनेस अवार्ड्स में वर्ष का उद्यमी (2015, जीता)
CMO एशिया मल्टीप्लेक्स एक्सीलेंस अवार्ड (2015, जीता) पर उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार
About Carnival Group
Carnival Group has grown exponentially, since our inception in 2007. As an institution, we intend to have objectives and planned activities for achieving excellence in all spheres of the businesses we operate in. It is my assurance that we will continue to invest and do our part to help people wherever we are present.