अध्‍यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का रिजल्ट यहां देखें | CTET 2019 RESULT DIRECT LINK

नई दिल्ली। केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नई दिल्‍ली में केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)- जुलाई 2019 [CENTRAL TEACHERS ELIGIBILITY TEST 2019] के परिणाम (EXAM RESULTS) घोषित कर दिए। सीटीईटी के 12वें संस्‍करण की परीक्षा 7 जुलाई, 2019 को देश भर के 104 शहरों के 2,949 केन्‍द्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के आसान और निष्‍पक्ष संचालन के लिए शहर के 114 समन्‍वयक, 2942 केन्‍द्रीय निरीक्षकों, 4335 पर्यवेक्षकों और सीबीएसई के 827 अधिकारियों को तैनात किया गया था।

CTET EXAM RESULTS 2019:  3.52 लाख उम्‍मीदवारों पात्र घोषित

इस परीक्षा के लिए कुल 29.22 लाख उम्‍मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 23.77 लाख उम्‍मीदवार परीक्षा में बैठे। परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 23 दिन में घोषित कर दिया गया, जिसमें 3.52 लाख उम्‍मीदवारों को पात्र घोषित कर दिया गया। 3.52 लाख योग्‍य उम्‍मीदवारों में से 2.15 लाख पेपर-1 (प्राइमरी स्‍कूल) और 1.37 लाख पेपर-2 (जूनियर हाई स्‍कूल) से पात्र घोषित किए गए हैं। 

CTET EXAM RESULTS 2019 OFFICIAL WEBSITE LINK 

सीटीईटी परीक्षा में बैठने वाले उम्‍मीदवारों की मार्कशीट डिजीलॉकर में उपलब्‍ध होगी। पात्रता प्रमाण-पत्र डीजीलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे और पात्र उम्‍मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल पर लॉगइन विवरण प्रदान कर दिया जाएगा। उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीटीईटी और सीबीएसई की वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने परिणाम देख लें। परिणाम सीटीईटी की वेबसाइट www.ctet.nic.in और सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in  पर उपलब्‍ध हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !