भोपाल। करीब 4 दिन तक लगातार भोपाल की जमीन को तर करके बादल जैसे ही आगे बढ़े, तापमान ने अकड़ना शुरू कर दिया। हालात यह बने कि मंगलवार की शाम तक लगभग सारे शहर में बंद हो चुके कूलर्स में फिर से पानी डालना पड़ा लेकिन तापमान का दादगिरी अब ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगी। बादल वापस लौट रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार को ही बरस सकते हैं।
मप्र में आज कहां कहां बारिश हुई
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्स में आने वाले भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, रीवा, सतना, सीधी, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं दमोह में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। सीधी में 17.0 मिमी, रीवा 15.0, सतना में 11.0, नौगांव में 14.0, टीकमगढ़ में 5.0, गुना में 0.8, होशंगाबाद में 0.2 एवं ग्वालियर में 11.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
बुधवार को बारिश की संभावना
इन स्थानों के साथ ही गुना, ग्वालियर, पन्ना, सागर, छतरपुर, सिंगरौली जिले में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की आशंका है। साथ ही उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडाेरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, कटनी, छिंदवाड़ा एवं सिवनी जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा की संभावना है।
इसी प्रकार उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर, आगार, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा एवं सीहोर जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के टीकमगढ़ 112.0, ग्वालियर 28.2, दमोह 28.0, गुना 11.7, सागर 31.2, रायसेन 3.2, नौगांव 7.0, खरगोन 16.0, सीधी 18.8, सतना 70.3, रीवा 53.2, पचमढ़ी 10.0, खजुराहो 5.0, जबलपुर 62.1, उमरिया 29.4, मलाजखंड 9.4, नरसिंहपुर 9.0 एवं मंडला में 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।