40 नगर पालिकाओं को विशेष अनुदान स्वीकृत | SPECIAL GRANT FOR NAGAR PALIKA

भोपाल। मध्य प्रदेश के 40 नगरीय निकायों को विशेष आवश्यकताओं एवं आकस्मिक प्रयोजन के लिये 27 करोड़ 30 लाख विशेष अनुदान के रूप में स्वीकृत किये गये हैं। यह राशि जिस कार्य के लिये आवंटित की गई है, उसी में व्यय करनी होगी।

नगरीय निकाय लहार, सालीचौका, चिचली, साईंखेड़ा, रहली, हरपालपुर, मोहगाँव, चौरई, भिण्ड, डोंगरपरासिया, जुन्नारदेव, हर्रई, पिपलानारायणवार, लोधीखेड़ा और बड़कुही को एक-एक करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। नगरीय निकाय कुंभराज और इन्दरगढ़ को 75-75 लाख तथा नगरीय निकाय श्योपुर, बड़ौदा, खिरकिया, चांद, पांढुर्ना, महिदपुर, चांदामेटा बुटारिया, विजयपुर, खरगोन, 

नीमच, मैहर, राघौगढ़, नेपानगर, कुरावर, शहपुरा, कुरवाई, इछावर, टीकमगढ़, अमरवाड़ा, उदयपुरा और बरेली को 50-50 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। नगरीय निकाय सरदारपुर को 25 हजार और बड़ौद को 5 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत कार्य निर्धारित शर्तों के अधीन करवाने के निर्देश दिये गये हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!