33 जबलपुरियों ने दिल्ली में धूम मचा दी, 15 अवार्ड जीते | JABALPUR NEWS

जबलपुर। ऑल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां शहर के लगभग 33 ब्यूटीशियन ने आराधना चौहान की अध्यक्षता में प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया। जिसमें शहर के ब्यूटीशियन्स ने 15 अवार्ड जीते।

आराधना चौहान ने बताया कि विशेष तौर पर बॉडी पेंटिंग्स में लगातार तीन वर्षों से हम गोल्ड-सिल्वर और ब्रांज मैडल जीतते आ रहे हैं। इस भी मीना सोनी ने बॉडी पेंटिंग में गोल्ड और विकास राय ने सिल्वर मेडल जीता। मेहंदी में धवल ठक्कर को दूसरा और अभिलाषा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। सतना से निशा शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए वेस्टर्न ब्राइड मेकअप में अव्वल स्थान लाकर गोल्ड पाया। 

इनके साथ ही ट्रेडिशनल ब्राइड मेकअप में गरिमा चंसोरिया और शिल्पा और सोनाली ने मेडेलियन पुरस्कार जीता। फैशन मेहंदी में संध्या सोंधिया ने दूसरा और ट्रेडिशनल मेहंदी में नौगांव की मोहिनी शर्मा और पिंकी शर्मा ने मेडेलियन जीत हासिल की। वहीं कमर्शियल लेडीज हेयर कट में कुसुम पटेल ने चौथा स्थान पाया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!