3 युवक सड़क पर तड़प रहे थे, एसडीएम ने अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया | GOOD JOB by Dr YUNUS QURESHI

श्योपुर। आजकल लोग सरकारी सुविधाओं पर निर्भर हो गए हैं। यदि कोई हादसा हो जाए तो लोग डायल 100 या ऐंबुलेंस 1087 को सूचित कर अपनी जागरुकता का धर्म पूरा मान लेते हैं परंतु एसडीएम डॉ युनूस कुरैशी ने ऐसा नहीं किया। उन्हे 3 युवक सड़क पर तड़पते हुए नजर आए, वो तत्काल रुके और बिना किसी ऐंबुलेंस का इंतजार किए तीनों को अपने वाहन में लाकर अस्पताल दाखिल कराया।

कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के निर्देशन में एसडीएम कराहल डॉ युनूस कुरैशी ने कराहल क्षेत्र के गोरस तिराहे से गुजरते समय कार-मोटर साईकिल एक्सीडेट में तीन घायल युवकों को मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए, उपस्थित कर्मचारियों के साथ अपनी वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही घायलों को जिला अस्पताल श्योपुर में भर्ती कराया।

ज्ञातव्य रहे कि कराहल से शादी समारोह में भाग लेकर वापिस गांव लौट रहे तीन बाइक सवार युवको को गोरस के पास कार ने टक्कर मार दी। इस मौके पर एसडीएम डॉ युनूस कुरैशी एवं थाना प्रभारी करहाल रसना राजवत एवं अन्य कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुचकर घायल श्योपुर शहर के जनता नगर निवासी आरिफ पुत्र बाबू खा, टोढी मोहल्ला निवासी अवतार पुत्र रसीद फकीर एंव अशफाक पुत्र इशाक खां को जिला चिकित्सालय श्योपुर में भर्ती कराया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कराहल रसना राजावत, उपनिरीक्षक पिप्पल, एसडीएम के रिडर अनिल, होमगार्ड सैनिक रामरतन तोमर, वाहन चालक वीरेन्द्र, जमादार राजू एवं पुलिस थाना कराहल के कर्मचारियो की भी सराहनीय भूमिका रही। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !