MPPSC एज लिमिट मामले में सरकार ने युवाओं के छल किया है: शिवराज सिंह | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग मामले में राजनीति गर्म होने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है कि आयु सीमा 40 से घटाकर कमलनाथ सरकार के प्रदेश के युवाओं के साथ छल किया है। 

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार ने एमपी के युवाओं के साथ छल किया है। उनकी सरकार ने युवाओं का पूरा ध्यान रखा। शिवराज की मानें तो अब एमपी के युवाओं के साथ अन्याय की स्थिति बन गई है। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी बनने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का जमकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद शिवराज ने कहा कि उनका लक्ष्य उन राज्यों में भी बीजेपी की सदस्यता बढ़ाना रहेगा जहां अभी सदस्यों की संख्या कम है।

एबीवीपी ने मुद्दा बनाया
आयु सीमा मामले को एबीवीपी ने मुद्दा बना लिया है। बीते रोज दमोह में एबीवीपी ने प्रभावी प्रदर्शन किया। सीएम कमलनाथ के 4 पुतले जलाए। प्रदेश भर में इस मामले में कमलनाथ सरकार की किरकिरी हो रही है। लोगों का कहना है कि कमलनाथ सरकार को यदि समान आयु तय करना था तो वह भी 40 ही करना चाहिए थी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!