MP EDUCATION NEWS: रैगिंग करने वालों को 3 साल तक किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा

NEWS ROOM
भोपाल। मध्यप्रदेश के कॉलेज केंपस को रैगिंग मुक्त (RAGGING FREE COLLEGE CAMPUS) कराने के लिए अब कठोर कानून (NEW LAW) बनाया जा रहा है। विधानसभा के मानसून सत्र में इसे प्रस्तुत किया जा सकता है। अब यदि किसी भी कॉलेज में किसी भी स्टूडेंट ने रैगिंग की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। शिकायत (COMPLAINT) होते ही आरोपी छात्र को सस्पेंड (SUSPEND) कर दिया जाएगा और यदि रैगिंग प्रमाणित हो गई तो उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। वो 3 साल तक किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकेगा (COLLEGE BAN FOR 3 YEARS)।

राज्य विधि आयोग की सिफारिश पर सरकार ने प्रिवेंशन ऑफ रैगिंग एक्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने सरकार को एंटी रैगिंग कानून का पूरा ड्राफ्ट बनाकर दे दिया है। जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में यह विधेयक लाया जा सकता है। इसमें सख्त प्रावधान यह किया गया है कि रैगिंग की शिकायत मिलते ही आरोपी छात्र को कॉलेज से तुरंत निष्कासित और प्रारंभिक जांच में ही शिकायत सही पाने जाने पर छात्र को संस्थान से बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले तीन साल तक आरोपी छात्र को देश के किसी भी संस्थान में प्रवेश नहीं मिल सकेगा।‘मप्र प्रोहिबिटेशन ऑफ रैगिंग एक्ट 2019’ का ड्राफ्ट विधि आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड हाईकोर्ट जस्टिस वेदप्रकाश ने तैयार किया है।

प्रस्तावित कानून की सख्त जरूरत को लेकर आयोग ने ‘प्रीवेंशन ऑफ रैगिंग इन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मध्यप्रदेश’ नाम से एक डिटेल रिपोर्ट विधि विभाग के माध्यम से उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और गृह विभाग को भी भेजी है। विधि विभाग के प्रमुख सचिव सतेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक 31 मई 2019 को सौंपी गई इस रिपोर्ट में सरकार से जनहित और प्रदेशहित में आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले कानून बनाने पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया है।

जस्टिस वेदप्रकाश ने अपनी रिपोर्ट में रैगिंग कानून के प्रस्ताव का आधार सुप्रीम कोर्ट के यूनिवर्सिटी ऑफ केरल बनाम काउंसिल ऑफ प्रिंसिपल्स ऑफ कॉलेज इन केरला एंड अदर्स मामले में 2009 में दिए फैसले और मई 2007 की राघवन कमेटी की एंटी रैगिंग से जुड़ी रिपोर्ट को आधार बनाया है। इसके अलावा आयोग ने बीते 10 साल में देशभर में हुई रैगिंग की 211 घटनाओं की मीडिया रिपोर्ट के आधार पर विश्लेषण कर यह निष्कर्ष निकाला है कि यह गंभीर अपराध है, जिसे क्षमा नहीं किया जा सकता।

बीते पांच साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो मध्यप्रदेश रैगिंग के मामलों में लगातार देश में दूसरे या तीसरे स्थान पर बना हुआ है। बीते 5 साल का ट्रेंड यह बताता है कि मप्र में रैगिंग के केस लगातार बढ़ रहे हैं। यदि 10 साल का ट्रेंड देखा जाए तो रैगिंग की घटनाओं की संख्या मौजूदा दशक में तीन गुना बढ़ गई है।

इन 7 राज्यों में लागू है रैगिंग विरोधी कानून 

उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, असम, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल।

मध्यप्रदेश में रैगिंग की बड़ी घटनाएं

12 जून 2018 को भोपाल के एलएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र यश पाठे ने रैगिंग और सीनियरों की प्रताणना से डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लिया था। घटना से ठीक एक दिन पहले 11 जून 2018 को कॉलेज की एक छात्रा और 3 छात्रों ने भोपाल में उसके कमरे पर जाकर रैगिंग ली थी। इस केस में श्रुुति शर्मा, शालीन उपाध्याय, कार्तिक खरे, गौरव दुबे के खिलाफ एफआईआर हुई थी। श्रुति, शालीन और कार्तिक अब तक फरार हैं। घटना से डेढ़ माह पहले यश ने नेशनल एंटी रैगिंग हेल्पलाइन, नई दिल्ली को सीनियर छात्रों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की थी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!